अब्राहम के अन्य वंशज, अब्राहम की मृत्यु, इश्माएल की वंशावली(Other Descendants of Abraham, Death of Abraham, Genealogy of Ishmael)
अब्राहम के अन्य वंशज (1 इति 1:32, 33):-
1 तब अब्राहम ने एक और पत्नी ब्याह ली जिसका नाम कतूरा था । 2 उससे जिम्रान, योक्षान, मदना, मिद्यान, यिशबाक, और शूह उत्पन्न हुए । 3 योक्षान से शबा और ददान उत्पन्न हुए; और ददान के वंश में अश्शूरी, लतूशी, और लुम्मी लोग हुए। 4 मिद्यान के पुत्र एपा, एपेर, हनोक, अबीदा, और एल्दा हुए, ये सब कतूरा की सन्तान हुए। 5 इसहाक को तो अब्राहम ने अपना सब कुछ दिया। 6 पर अपनी रखेलियों के पुत्रों को कुछ कुछ देकर अपने जीते जी अपने पुत्र इसहाक के पास से पूरब देश में भेज दिया ।
अब्राहम की मृत्यु:-
7 अब्राहम की सारी आयु एक सौ पचहत्तर वर्ष की हुई । 8 अब्राहम का दीर्घायु होने के कारण अर्थात् पूरे बुढ़ापे की अवस्था में प्राण छूट गया, और वह अपने लोगों में जा मिला । 9 उसके पुत्र इसहाक और इश्माएल ने, हित्ती सोहर के पुत्र एप्रोन की मम्रे के सम्मुखवाली भूमि में, जो मकपेला की गुफ़ा थी, उसको मिट्टी दी; 10 अर्थात् जो भूमि अब्राहम ने हित्तियों से मोल ली थी, उसी में अब्राहम और उस की पत्नी सारा दोनों को मिट्टी दी गई । 11 अब्राहम के मरने के पश्चात् परमेश्वर ने उसके पुत्र इसहाक को जो लहैरोई नामक कुएँ के पास रहता था, आशीष दी ।
इश्माएल की वंशावली (1 इति 1:28-31):-
12 अब्राहम का पुत्र इश्माएल जो सारा की मिस्त्री दासी हाजिरा से उत्पन्न हुआ था, उसकी यह वंशावली है । 13 इश्माएल के पुत्रों के नाम और वंशावली यह है : अर्थात् इश्माएल का जेठा पुत्र नबायोत, फिर केदार, अबेल, मिबसाम, 14 मिश्मा, दूमा, मस्सा, 15 हदर, तेमा, यतूर, नापीश, और केदमा । 16 इश्माएल के पुत्र ये ही हुए, और इन्हीं के नामों के अनुसार इनके गाँवों, और छावनियों के नाम भी पड़े; और ये ही बारह अपने अपने कुल के प्रधान हुए । 17 इश्माएल की सारी आयु एक सौ सैंतीस वर्ष की हुई; तब उसके प्राण छूट गए, और वह अपने लोगों में जा मिला । 18 उसके वंश हबीला से शूर तक, जो मिस्र के सम्मुख अश्शूर के मार्ग में है, बस गए; और उनका भाग उनके सब भाई-बन्धुओं के सम्मुख पड़ा ।
जय मसीह की । || कविता पोरिया


Post a Comment