अब्राहम के अन्य वंशज, अब्राहम की मृत्यु, इश्माएल की वंशावली(Other Descendants of Abraham, Death of Abraham, Genealogy of Ishmael) - YISHU KA SANDESH

अब्राहम के अन्य वंशज, अब्राहम की मृत्यु, इश्माएल की वंशावली(Other Descendants of Abraham, Death of Abraham, Genealogy of Ishmael)

अब्राहम के अन्य वंशज (1 इति 1:32, 33):-

              1 तब अब्राहम ने एक और पत्नी ब्याह ली जिसका नाम कतूरा था । 2 उससे जिम्रान, योक्षान, मदना, मिद्यान, यिशबाक, और शूह उत्पन्न हुए । 3 योक्षान से शबा और ददान उत्पन्न हुए; और ददान के वंश में अश्शूरी, लतूशी, और लुम्मी लोग हुए। 4 मिद्यान के पुत्र एपा, एपेर, हनोक, अबीदा, और एल्दा हुए, ये सब कतूरा की सन्तान हुए। 5 इसहाक को तो अब्राहम ने अपना सब कुछ दिया। 6 पर अपनी रखेलियों के पुत्रों को कुछ कुछ देकर अपने जीते जी अपने पुत्र इसहाक के पास से पूरब देश में भेज दिया ।


अब्राहम की मृत्यु:-

                              7 अब्राहम की सारी आयु एक सौ पचहत्तर वर्ष की हुई । 8 अब्राहम का दीर्घायु होने के कारण अर्थात् पूरे बुढ़ापे की अवस्था में प्राण छूट गया, और वह अपने लोगों में जा मिला । 9 उसके पुत्र इसहाक और इश्माएल ने, हित्ती सोहर के पुत्र एप्रोन की मम्रे के सम्मुखवाली भूमि में, जो मकपेला की गुफ़ा थी, उसको मिट्टी दी; 10 अर्थात् जो भूमि अब्राहम ने हित्तियों से मोल ली थी, उसी में अब्राहम और उस की पत्नी सारा दोनों को मिट्टी दी गई । 11 अब्राहम के मरने के पश्चात् परमेश्वर ने उसके पुत्र इसहाक को जो लहैरोई नामक कुएँ के पास रहता था, आशीष दी ।

इश्माएल की वंशावली (1 इति 1:28-31):-

                         12 अब्राहम का पुत्र इश्माएल जो सारा की मिस्त्री दासी हाजिरा से उत्पन्न हुआ था, उसकी यह वंशावली है । 13 इश्माएल के पुत्रों के नाम और वंशावली यह है : अर्थात् इश्माएल का जेठा पुत्र नबायोत, फिर केदार, अबेल, मिबसाम, 14 मिश्मा, दूमा, मस्सा, 15 हदर, तेमा, यतूर, नापीश, और केदमा । 16 इश्माएल के पुत्र ये ही हुए, और इन्हीं के नामों के अनुसार इनके गाँवों, और छावनियों के नाम भी पड़े; और ये ही बारह अपने अपने कुल के प्रधान हुए । 17 इश्माएल की सारी आयु एक सौ सैंतीस वर्ष की हुई; तब उसके प्राण छूट गए, और वह अपने लोगों में जा मिला । 18 उसके वंश हबीला से शूर तक, जो मिस्र के सम्मुख अश्शूर के मार्ग में है, बस गए; और उनका भाग उनके सब भाई-बन्धुओं के सम्मुख पड़ा ।
    जय मसीह की । || कविता पोरिया    

Read this also

परमेश्वर की ओर से अब्राम के बुलाए जाने का वर्णन:

इसहाक के जन्म की प्रतिज्ञा, सदोम आदि नगरों के विनाश का वर्णन


अब्राहम के परीक्षा में पड़ने का वर्णन, नाहोर के वंशज

सारा की मृत्यु और अन्तक्रिया का वर्णन

इसहाक के विवाह का वर्णन


कोई टिप्पणी नहीं

If you have any doubt, please let me know.

कमजोरी ही शक्ति ।

कमजोरी ही शक्ति:- =================================                         वो बड़े इत्मीनान से गुरु के सामने खड़ा था । गुरु अपनी पारखी नजर ...

Blogger द्वारा संचालित.