याकूब की सन्तान (Jacob's children) - YISHU KA SANDESH

याकूब की सन्तान (Jacob's children)

याकूब की सन्तान:-

                                31 जब यहोवा ने देखा, कि लिआः अप्रिय हुई, तब उसने उसकी कोख खोली, पर राहेल बाँझ रही । 32 अतः लिआः गर्भवती हुई और उसके एक पुत्र उत्पन्न हुआ, और उसने यह कहकर उसका नाम रूबेन रखा, “यहोवा ने मेरे दु:ख पर दृष्टि की है, अब मेरा पति मुझ से प्रीति रखेगा ।' 33 फिर वह गर्भवती हुई और उसके एक पुत्र उत्पन्न हुआ; तब उसने यह कहा, "यह सुनके कि मैं अप्रिय हूँ, यहोवा ने मुझे यह भी पुत्र दिया ।” इसलिये उसने उसका नाम शिमोन रखा । 34 फिर वह गर्भवती हुई और उसके एक पुत्र उत्पन्न हुआ; और उसने कहा, “अब की बार तो मेरा पति मुझ से मिल जाएगा, क्योंकि उस से मेरे तीन पुत्र उत्पन्न हुए ।” इसलिये उसका नाम लेवी रखा गया । 35 और फिर वह गर्भवती हुई और उसके एक और पुत्र उत्पन्न हुआ और उसने कहा, "अब की बार तो मैं यहोवा का धन्यवाद करूंगी ।" इसलिये उसने उसका नाम यहूदा रखा; तब उसकी कोख बन्द हो गई । 1 जब राहेल ने देखा कि याकूब के लिये मुझ से कोई सन्तान नहीं होती, तब वह अपनी बहिन से डाह करने लगी और याकूब से कहा, "मुझे भी सन्तान दे, नहीं तो मर जाऊँगी । 2 तब याकूब ने राहेल से क्रोधित होकर कहा, "क्या मैं परमेश्वर हूँ? तेरी कोख तो उसी ने बन्द कर रखी है । 3 राहेल ने कहा, अच्छा, मेरी दासी बिल्हा हाजिर है, उसी के पास जा, वह मेरे घुटनों पर जनेगी, और उसके द्वारा मेरा भी घर बसेगा । 4 तब उसने उसे अपनी दासी बिल्हा को दिया कि वह उसकी पत्नी हो; और याकूब उसके पास गया । 5 और बिल्हा गर्भवती हुई और याकूब से उसके एक पुत्र उत्पन्न हुआ । 6 तब राहेल ने कहा, "परमेश्वर ने मेरा न्याय चुकाया और मेरी सुनकर मुझे एक पुत्र दिया ।" इसलिये उसने उसका नाम दान रखा । 7 राहेल की दासी बिल्हा फिर गर्भवती हुई और याकूब से एक पुत्र और उत्पन्न हुआ । 8 तब राहेल ने कहा, 'मैं ने अपनी वहिन के साथ बड़े बल से लिपटकर मल्लयुद्ध किया और अब जीत गई ।" अतः उसने उसका नाम नप्ताली रखा । 9 जब लिआ ने देखा कि मैं जनने से रहित हो गई हूँ, तब उसने अपनी दासी जिल्पा को लेकर याकूब की पत्नी होने के लिये दे दिया । 10 और लिआ की दासी जिल्पा के भी याकूब से एक पुत्र उत्पन्न हुआ । 11 तब लिआ ने कहा, "अहो भाग्य।" इसलिये उसने उसका नाम गाद' रखा । 12 फिर लिआ की दासी जिल्पा के याकूब से एक और पुत्र उत्पन्न हुआ । 13 तब लिआः ने कहा, "मैं धन्य हूँ; निश्चय स्त्रियाँ मुझे धन्य कहेंगी ।" इसलिये उसने उसका नाम आशेर' रखा । 14 गेहूँ की कटनी के दिनों में रूबेन को मैदान में दूदाफल मिले, और वह उनको अपनी में माता लिआ के पास ले गया ।

याकूब की सन्तान

तब राहेल ने लिआ: से कहा, "अपने पुत्र के दूदाफलों में असे कुछ मुझे दे ।" 15 उसने उससे कहा, "तू ने जो मेरे पति को ले लिया है क्या यह छोटी बात है ? अब क्या तू मेरे पुत्र के दूदाफल भी लेना चाहती है ? " राहेल ने कहा, "अच्छा, तेरे पुत्र के दूदाफलों के बदले वह आज रात को तेरे संग सोएगा ।" 16 साँझ को जब याकूब मैदान से आ रहा था, तब लिआ उससे भेंट करने को निकली, और कहा, "तुझे मेरे ही पास आना होगा, क्योंकि मैं ने अपने पुत्र के दूदाफल देकर तुझे सचमुच मोल लिया ।" तब वह उस रात को उसी के संग सोया । 17 तब परमेश्वर ने लिआ की सुनी, और वह गर्भवती हुई और याकूब से उसके पाँचवाँ से पुत्र उत्पन्न हुआ । 18 तब लिआः ने कहा, "मैं ने जो अपने पति को अपनी दासी दी, इसलिये परमेश्वर ने मुझे मेरी मजदूरी दी है ।” इसलिये उसने उसका नाम इस्साकार रखा । 19 लिआः फिर गर्भवती हुई और याकूब से उसके छठवाँ पुत्र उत्पन्न हुआ । 20 तब लिआ ने कहा, ने मुझे अच्छा दान दिया है; अब की बार मेरा पति मेरे संग बना रहेगा, क्योंकि मेरे उससे छः पुत्र उत्पन्न हो चुके हैं ।" इसलिये उसने उसका नाम जबूलून्र खा ।  21 तत्पश्चात् उसके एक बेटी भी हुई, और उसने उसका नाम दीना रखा । 22 परमेश्वर ने राहेल की भी सुधि ली, और उसकी सुनकर उसकी कोख खोली । 23 इसलिये वह गर्भवती हुई और उसने एक पुत्र को जन्म दिया, तब उसने कहा, ने मेरी नामधराई को दूर कर दिया है ।" 24 इसलिए उसने यह कहकर उसका नाम यूसुफ रखा, "परमेश्वर मुझे एक पुत्र और भी देगा ।" 

    जय मसीह की । कविता पोरिया   

Read this also

परमेश्वर की ओर से अब्राम के बुलाए जाने का वर्णन:

इसहाक के जन्म की प्रतिज्ञा, सदोम आदि नगरों के विनाश का वर्णन


अब्राहम के परीक्षा में पड़ने का वर्णन, नाहोर के वंशज

सारा की मृत्यु और अन्तक्रिया का वर्णन

इसहाक के विवाह का वर्णन

इसहाक का गरार में निवास, इसहाक और अबीमेलेक के बीच सन्धि



याकूब की सन्तान



कोई टिप्पणी नहीं

If you have any doubt, please let me know.

कमजोरी ही शक्ति ।

कमजोरी ही शक्ति:- =================================                         वो बड़े इत्मीनान से गुरु के सामने खड़ा था । गुरु अपनी पारखी नजर ...

Blogger द्वारा संचालित.