सेईर की वंशावली, एदोम के राजा (Genealogy of Seir, King of Edom)
सेईर की वंशावली (1 इति (1 इति 1:38-42 ):-
20 सेईर जो होरी नामक जाति का था, उसके ये पुत्र उस देश में पहले से रहते थे : लोतान, शोबाल, शिबोन, अना, 21 दीशोन, एसेर, और दीशान : एदोम देश में सेईर के ये ही होरी जातिवाले अधिपति हुए । 22 लोतान के पुत्र, होरी और हेमाम हुए; और लोतान की बहिन तिम्ना थी । 23 शोबाल के ये पुत्र हुए: आल्वान, मानहत, एबाल, शपी, और ओनाम । 24 सिदोन के ये पुत्र हुए: अय्या, और अना; यह वही अना है जिस को जंगल में अपने पिता सिवोन के गदहों को चराते चराते गरम पानी के झरने मिले । 25 अना के दीशोन नाम पुत्र हुआ, और उसी अना के ओहोलीबामा नामक बेटी हुई । 26 दीशोन के ये पुत्र हुए : हेमदान, एश्वान, यित्रान, और करान । 27 एसेर के ये पुत्र हुए : बिल्हान, जावान, और अकान । 28 दीशान के ये पुत्र हुए: ऊस, और अरान। 29 होरियों के अधिपति ये हुए : लोतान अधिपति, शोबाल अधिपति, शिबोन अधिपति, अना अधिपति, 30 दीशोन अधिपति, एसेर अधिपति, दीशान अधिपति; सेईर देश में होरी जातिवाले ये ही अधिपति हुए ।
एदोम के राजा (1 इति 1:43-54):-
31 फिर जब इस्राएलियों पर किसी राजा ने राज्य न किया था, तब भी एदोम के देश में ये राजा हुए; 32 बोर के पुत्र बेला ने एदोम में राज्य किया, और उसकी राजधानी का नाम दिन्हावा है। 33 बेला के मरने पर, बोखानिवासी जेरह का पुत्र योबाब उसके स्थान पर राजा हुआ । 34 योबाब के मरने पर तेमानियों के देश का निवासी हूशाम उसके स्थान पर राजा हुआ । 35 फिर हूशाम के मरने पर बदद का पुत्र हदद उसके स्थान पर राजा हुआ: यह वही है जिसने मिद्यानियों को मोआब के देश में मार लिया, और उसकी राजधानी का नाम अबीत है । 36 हदद के मरने पर मस्त्रेकावासी सम्ला उसके स्थान पर राजा हुआ । 37 फिर सम्ला के मरने पर शाऊल जो महानद के तटवाले रहोबोत नगर का था वह उसके स्थान पर राजा हुआ । 38 शाऊल के मरने पर अकबोर का पुत्र बाल्हानान उसके स्थान पर राजा हुआ । 39 अकबोर के पुत्र बाल्हानान के मरने पर हदर उसके स्थान पर राजा हुआ और उसकी राजधानी का नाम पाऊ है; और उसकी पत्नी का नाम महतबेल है, जो मेजाहब की नातिन और मत्रेद की बेटी थी । 40 एसाववंशियों के अधिपतियों के कुलों और स्थानों के अनुसार उनके नाम ये हैं: तिम्ना अधिपति, अल्बा अधिपति, यतेत अधिपति, 41 ओहोलीबामा अधिपति, एला अधिपति, पीनोन अधिपति, 42 कनज अधिपति, तेमान अधिपति, मिबसार अधिपति, 43 मग्दीएल अधिपति, ईराम अधिपति: एदोमवंशियों ने जो देश अपना कर लिया था, उसके निवासस्थानों में उनके ये ही अधिपति हुए; एदोमी जाति का मूलपुरुष एसाव है ।
इसहाक के जन्म की प्रतिज्ञा, सदोम आदि नगरों के विनाश का वर्णन
अब्राहम के परीक्षा में पड़ने का वर्णन, नाहोर के वंशज
सारा की मृत्यु और अन्तक्रिया का वर्णन
इसहाक का गरार में निवास, इसहाक और अबीमेलेक के बीच सन्धि
याकूब का मल्लयुद्ध, याकूब और एसाव का मिलन
बेतेल में याकूब को आशीष मिलना, राहेल की मृत्यु, याकूब के पुत्र, इसहाक की मृत्यु


Post a Comment