मुसीबत को झटक दो ।
मुसीबत को झटक दो
एक किसान के पास एक गधा था । वह काफ़ी बूढ़ा हो चुका था । एक दिन वह चरने के लिए पास ही खेत में गया और असावधानी के कारण एक सूखे कुएं में गिर पड़ा । जैसे ही वह कुएं में गिरा, डर के मारे जोर-जोर से रेंकने लगा । उसके रेंकने की आवाज़ जब किसान ने सुनी, तो वह दौड़ा-दौड़ा खेत के उस कुएं के पास आया ।
वहाँ उसने देखा कि उसका गधा कुएं में गिरा हुआ है । उसने उसे कुएं से बाहर निकालने का बहुत प्रयास किया. किंतु सब व्यर्थ रहा । अंत में थक-हार कर उसने सोचा कि इस गधे को कुएं से बाहर निकालने का प्रयास निरर्थक है । वैसे भी यह गधा बूढ़ा हो चुका है, इसलिए मिट्टी डालकर इसे कुएं में ही दफना दिया जाना उचित होगा ।
वह गांव गया और वहाँ से कुछ आदमियों को कुएं में मिट्टी डालने के लिए बुला लाया । हाथ में फावड़ा लिए वे आदमी कुएं पर पहुँचे और फावड़े से मिट्टी उठाकर कुएं में डालने लगे ।
जब गधे के ऊपर मिट्टी गिरने लगी, तो वह समझ गया कि क्या होने वाला है और वह बुरी तरह रेंकने लगा । किसान ने जब उसे देखा, तो उस पर उसे दया भी आई । लेकिन अब वह क्या कर सकता था? कुएं से बाहर न निकाल पाने के कारण उसने तो गधे को वहीं दफ्न करने का नाम बना लिया था । लोगों का कुएं में मिट्टी डालना जारी रहा ।
इधर कुछ देर तो गधा बुरी तरह रेंकता रहा, लेकिन फिर न जाने क्या हुआ कि वह शांत हो गया । किसान को उसके शांत होने पर हैरत हुई और उसने कुएं में झांककर देखा । कुएं में हो रहा था, उसने उसे और हैरत में डाल दिया ।
लोग कुएं में मिट्टी डालते और जब वह मिट्टी गधे पर गिरती, तो वह उसे झटककर गिरा देता और जमा मिट्टी के ढेर पर चढ़ जाता । हर बार वह ऐसा ही करता । लोगों का कुएं में मिट्टी डालना जारी रहा और गधे का मिट्टी को झटककर मिट्टी के ढेर पर चढ़ना जारी रहा । कुछ ही देर में कुवां मिट्टी से भर गया और गधा बाहर आ गया ।
सीख:-
दोस्तों, ज़िंदगी भी विभिन्न समस्याओं के रूप में हम पर मिट्टी फेंकती है । यदि हम उनसे डर गए और हार मानकार बिना कुछ करे बस परेशान होते रहे या रोते रहे, तो उस मिट्टी के नीचे ही दफ्न हो जायेंगे । इसलिए जब जीवन में समस्यायें आये, तो उनसे डरे नहीं । सकारात्मक रहकर उनका सामना करें । उनका निराकरण करने का प्रयास करें और जीवन में एक-एक कदम आगे बढ़ते जायें । कोई भी समस्या स्थायी नहीं होती । उनका हिम्मत से सामना करें । कुछ समय बाद आप देखेंगे कि वहीं समस्याएं आपके जीवन में मील का पत्थर साबित होंगी ।
========================
Thanks for read this Blog
========================


Post a Comment